सुन री यशोदा मैया
तेरा लल्ला बड़ा सताता है
जाके मेरे पीछे छुपके
वो आँख बड़ी मतकता है
चुपके चुपके तरुवार के उपर
बैठे है कदम पेर
हम गोपी संग कैसे जाए
तुम बोलो जमुना पर
बस कहती हू मैं आख़िरी बारी
नखरे मुझको ना भाता है
जाके मेरे पीछे छुपके
वो आँख बड़ी मतकता है
इसका मेरा खोइ मेल नही
ना तो अब पिटवाउंगी
इसको तू अब समझा दे रे
इससका जादू चले ना मुझपे
क्यो ये मुझको सताता है
जाके मेरे पीछे छुपके
वो आँख बड़ी मटकाता है
0 Comment to "Sun Ri Yasoda Maiyan Shree Krishna Janmashtami Dj Remix Song"
Post a Comment